नंदी वितरण

img

नन्दी वितरण

विविध गोशाला तथा गोसेवकांे के संवर्धन के लिए अच्छी नस्ल के नन्दी नि:शुल्क प्राप्त हो सकें, ऐसी व्यवस्था श्रीवल्लभ गोशाला में की गई है।

   भारत के प्रख्यात ब्रीडर्स जैसे; प्रदीपसिंह रावल (सागवाडी गोशाला-भावनगर) गीर संवर्धन केन्द्र  (भाडवा-रियासत), भुवनेश्वरी पीठ (गोंडल) आदि से सर्वोत्तम नस्ल के नन्दी लिए गये हैं, ये नन्दी और श्रीवल्लभ गोशाला में रहने वाले पुराने गोवंश के उत्तम बछ़डों का अच्छी तरह से पालन करके तथा नन्दी बनाके श्रीवल्लभ गोशाला के साथ जु़डी गोशालाओं को दिया जाता है।