पंचगव्य खेती

img

पंचगव्य आधारित खेती

गोमाता-गोवंश के गोबर-गोमूत्र के साथ अन्य औषधियों को मिश्रित करके खेती के लिए पंचगव्य आधारित खाद तैयार किया जाता है। इस खाद का खेती में उपयोग करने से खेतों की पैदावार में सात्त्विक और शुद्ध पोषक गुण की वृद्धि होती है। श्रीवल्लभ गोशाला की सम्पूर्ण जमीन में इस खाद का उपयोग करके ही गोमाता के लिए घास तथा अन्य सामग्री उत्पन्न की जाती है। जिसका गोमाता और मानवजीवन के स्वास्थ्य पर बहुत ही सकारात्मक असर दिखाई देता है।