सात्विक दूध वितरण

img

सात्विक दूध वितरण

    श्रीवल्लभ गोशाला में प्रसन्नता में विराजमान गोमाता के सात्त्विक दूध का आग्रह रखनेवाले व्यक्तियों को सरलता से दूध प्राप्त हो इसकी व्यवस्था भी गोशाला संचालकांे के द्वारा की गयी है। पृथक्-पृथक् स्थान पर स्थापित किए गये पिक-अप पोइन्ट से अथवा होम डिलीवरी करके नियमितरूप से कई परिवारों को गोमाता का दूध प्राप्त करवाया जाता है।

    इस प्रकार श्रीवल्लभ गोशाला उसके मूल सिद्धांत; गोमाता का प्रसन्नतापूर्वक गोसंवर्धन-गोसंरक्षण अत्यन्त सुंदर प्रकार से कार्यरत है। गोस्वामी श्रीकिशोरचन्द्रजी महाराजश्री के आशीर्वाद एवं गोस्वामी श्रीपीयूषबावाश्री के पूर्ण मार्गदर्शन में चल रही श्रीवल्लभ गोशाला का दर्शन करें और गोसेवा में यथायोग्य सामर्थ्यानुसार सहभागी होना ही हमारे जीवन का धन्य भाग्य है।